रांचीः भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने इंडियन डिफेंस सर्विस के गैरिसन इंजीनियर साहिला रतुसारिया को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत बिगड़ी, रांची के ऑर्किड अस्पताल में कराया गया भर्ती
साहिल ने एक ठकेदार के 27 लाख बिल के भुगतान में दो प्रतिशत की दर से 54 हजार रुपये रिश्वत मांगा था। आरोपी की गिरफ्तारी रांची के सुजाता चौक से रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते में उसके दफ्तर में हुई। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम ने गैरिसन इंजीनियर के नामकुम स्थित घर पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने सीबीआई के अधिकारियों से शिकायत की थी कि उसने काम के बदले 27 लाख रुपये बिल भुगतान के लिए जमा किये है लेकिन गैरिसन इंजीनियर बिल के भुगतान में दो प्रतिशत का कमीशन मांग रहा है।
मोबाइल फटने से 19 साल के लड़के का अंडकोष फटा; पैंट की जेब में रखा था फोन
ठेकेदार के आरापे का सत्यापन होने के बाद सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया। शिकायत के सत्यापन के दौरान ठेकेदार ने कमीशन के पैसे किस्त में देने की बात कही। इसे गैरिसन इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया। वह पेंडिंग बिले के भुगतान के लिए डेढ़ प्रतिशत रिश्वत ले रहा था, इसके बाद सीबीआई अधिकारियों के दल ने गैरिसन इंजीनियर को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक इंजीनियर के घर सीबीआई की छापेमारी चल रही थी।