बंगलुरुः बिहार में कांग्रेस द्वारा बांटे जा रहे सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाले फेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बंगलुरु में इस मामले में आधिकारिक तौर से शिकायत दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस द्वारा बांटे जा रहे सैनेटरी पैड को लेकर इस तरह के वीडियो वायरल किए गए जिसमें पैड के अंदर राहुल गांधी की तस्वीर छपी थी। कांग्रेस इसे फेक बता रही है ।
राहुल गांधी जी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके Fake वीडियो बनाने के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है
अभी औरों के ख़िलाफ़ भी एक्शन लिया जा रहा है pic.twitter.com/up42Z3GqJK
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 6, 2025







