झारखंड की राजधानी राँची में सुबह से ही धरने कोहरे का असर देखने को मिला । कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुबह से ही ट्रैफ़िक कम नज़र आया । सबसे ज़्यादा दिक़्क़तें स्कूल के बच्चों को हुई जिन्हें घने कोहरे में स्कूल बस में सवार हो ठिठुरते हुए स्कूल पहुँचना पड़ा । मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान पारा और गिरने की भविष्यवाणी की है।
हालाँकि दिन का तापमान में सात8 डिग्री के आस पास हैं लेकिन मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रात का पारा और गिर सकता है कोहरे का असर ख़त्म होने से ठण्ड ज़्यादा बढ़ेगी राँची के कांके के मुझे सबसे ज़्यादा असर देखने को मिल रहा है यहाँ पर ठंड की वजह से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।
राँची के आस पास के ज़िलों से आने वाली बसों और यात्री वाहनों पर भी ठण्ड का प्रकोप देखने को मिला राजधानी में दाख़िल होते ही कोख से सामना होने की वजह से वाहन धीमी गति से चल रहे थे