रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला में बथ कमेटी की बैठक को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने चुनाव में जीत को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया। चुनाव को लेकर हो रही तैयारियों का भी मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए राज्य के सभी 14 सीटों पर जीत का दावा किया। मुख्यमंत्री 16 अप्रैल को भी सरायकेला में होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। शनिवार को भी मुख्यमंत्री ने गम्हरिया के पिंडराबेड़ा में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी।
वही दूसरी ओर कल्पना सोरेन से हजारीबाग से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने आवास पर जाकर शनिवार को मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हजारीबाग सीट पर जीत दर्ज करने को लेकर बन रही रणनीति पर चर्चा की। कल्पना सोरेन ने जेपी पटेल को जेएमएम कार्यकर्ताओं के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया और कहा कि हर लोकसभा सीट पर गठबंधन के सभी दल मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा कि बहुत जल्द गठबंधन दलों का साझा कार्यक्रम तय किया जाएगा। 21 अप्रैल को होने वाली उलगुलान न्याय महारैली को गठबंधन दल के कार्यकर्ता मिलकर सफल और एतिहासिक बनाऐंगे।