गोड्डाः गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड में तीन दिनों से गायब नाबालिग का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया है। उसके परिजन एक युवक पर युवती की हत्याकर कुएं फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पुछताछ कर रही है। मामले में प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रा का गांव के ही एक युवक से पहले दोस्ती हुई। दोनों के बीच प्यार बढ़ा तो दोनों परिजनों को पता चल गया। प्रिया के परिजनों ने गांव में पंचायत बुलाई और एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी गई।

पंचायत के निर्णय के बाद भी युवक और युवती मोबाइल फोन पर बात करते रहे। इसको देखते हुए युवती के परिजन उनको अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया। दोनों की दूरियां बढ़ने लगीं और दोनों ने मिलना बंद कर दिया। युवक ने लड़की से फोन पर बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। प्रिया का एग्जाम चल रहा था युवक प्रिया का पीछा भी करता रहा।
होली के दौरान गिरिडीह में हिंसा, भीड़ ने दर्जनभर दुकान और वाहन फूंके
3 दिनों से लापता नाबालिग लड़की की एक कुएं से शव बरामद किया गया है। नाबालिक युवती का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नाबालिक युवती के परिजन गांव के ही एक युवक पर हत्या कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
नाबालिक युवती इंटर की छात्रा थी और वह अपना एग्जाम देने के लिए पारखंड में रहकर एग्जाम दे रही थी। उनके भाई राहुल ने आरोप लगाया है गांव के ही एक युवक मेरी बहन का पीछा करता था उसने ही मेरी बहन की हत्या कर कुएं में फेंक दिया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के पारखंड गांव की है।
मृतक लड़की की पहचान बलबड्डा गांव कि रहने वाली है 16 वर्षीय प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह से वह घर से गायब थी। उसका शव बहियार के कुएं से बरामद किया गया है। मृतका के परिजनों पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में नशे में धुत युवक घुसा, लड़कियों के बीच दहशत का माहौल