डेस्कः पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दो नेताओं की जंगल में शराब पार्टी से विवाद खड़ा हो गया है। खबर है कि इनमें से एक भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हैं और दूसरे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पंचायत समिति अध्यक्ष हैं। दोनों को शराब पीते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल, भाजपा और टीएमसी दोनों ने ही इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बिहार में शराब पीकर मंत्री के मंच पर पहुंचा अधिकारी, DM ने रंगे हाथ पकड़ लिया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेत्री दीपा बनिक अधिकारी हैं। वहीं, टीएमसी नेता पंचानन रॉय है, जो जिला स्तर के नेता हैं। वायरल वीडियो में कार में एक और शख्स नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि वह ड्राइवर है। घटना अपालचंद जंगल के पास हुई है। ग्रामीणों ने कार में तीनों को शराब पीते हुए पकड़ा और जमकर हंगामा किया है।
जलपाईगुड़ी: ग्रामीणों ने साथ में शराब पीते TMC और BJP नेता को पकड़ा
BJP नेत दीपा बनिक अधिकारी और TMC के पंचायत समिति अध्यक्ष पंचानन रॉय साथ में पी रहे थे शराब @AITCofficial @BJP4Bengal @INCWestBengal #Jalpaiguri #BJP #WilliamEst #JAEMIN #railwayreform#viralvideo pic.twitter.com/Q4IgOlS3Ve
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 11, 2025
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे में कनाडा में गोलीबारी, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी
खबर है कि स्थानीय लोगों को लंबे समय तक एक ही जगह कार खड़ी देखकर शक हुआ। जब भीड़ वहां पहुंची और अंदर बैठे लोगों से बाहर आने के लिए कहा तो वह हैरान हो गए कि दोनों भाजपा और टीएमसी के नेता हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बाद में खुलासा हुआ है कि रॉय की तरफ से यह शराब पार्टी आयोजित की गई थी। इस बात से भड़के ग्रामीणों ने गाड़ियों को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया।
पटना में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, रमाकांत यादव को अपराधियों ने छाती में मारी गोली
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि अधिकारी कार की पिछली सीट पर हैं और गिलास हटा रही हैं। वहीं, ड्राइवर माना जा रहा दूसरा शख्स कैमरा देखते ही खिड़की ऊपर कर लेता है। कुछ ही देर के बाद अधिकारी कार से बाहर आती हैं और आगे निकल जाती हैं। इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर रवाना हो जाती है। इधर, रॉय और ड्राइवर को ग्रामीण रोककर रखते हैं। हालांकि, कुछ देर बाद दोनों भी निकल जाते हैं।
जयराम महतो पर मारपीट और लूटपाट का आरोप, बेरमो प्रखंड प्रमुख के देवर ने दर्ज कराई शिकायत
अब इस मामले को लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है। खासतौर से वामपंथी समूह विरोध दर्ज करा रहे हैं और इसे शर्मनाक करार दे रहे हैं। इधर, अधिकारी ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है और कहा है कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है।







