गुजरात: भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई उम्मीदवार बिना चुनाव लड़े ही लोकसभा पहुंच जाए। पहली बार बीजेपी का कोई सांसद निर्विरोध लोकसभा पहुंच रहा है। गुजरात के सूरत सीट पर ऐसा हुआ है।
सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल बिना चुनाव लड़े ही लोकसभा पहुंच गए। कांग्रेस उम्मीदवार प्यारेलाल भारती के फॉर्म रिजेक्ट होने के बाद आठ अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना नाम वापस ले लिया। गुजरात राज्य में लोकसभा चुनावों में ये पहला मौका है जब कोई उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीता हो। मुकेश दलाल बीजेपी के एकलौते ऐसे उम्मीदवार है जो निर्विरोध जीते है। देश में अबतक 29 लोग निर्विरोध लोकसभा का चुनाव जीता है। सोमवार को मुकेश दलाल ने जीत का प्रमाणपत्र भी ग्रहण कर लिया।
सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा के मुकेश दलाल ने कहा, “हम विकसित भारत के लिए मत मांग रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी के काम पर मत मांग रहे थे। आज देश में पहला कमल खिला है…कांग्रेस का फॉर्म खारिज हो गया और बाकि जो उम्मीदवार थे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की कल्पना का साथ देकर अपना फॉर्म वापस ले लिया…”