https://www.livedainik.com/news/national/state/jharkhand/jpsc-ka-paper-huwa-leak/
रांचीःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी परीक्षा के कथित पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है । बाबूलाल ने इस संबंध में मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है कि
17-03-2024 को जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें पेपर लीक की तमाम खबरें सामने आई हैं। कुछ छात्रों द्वारा मुझे भेजे गए मेल में (जिसमें स्क्रीनशॉट भी संलिप्त है) पेपर बुकलेट संख्या और ओएमआर उत्तर पुस्तिका संख्या असमान पाई गई है एवं इस सम्बन्ध में सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं विजुअल मीडिया में प्रकाषित हुआ है।
बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए लिखा कि
विगत दिनों भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 2025 पदों के लिए राज्य भर के 735 केंद्रों में जेएसएससी द्वारा आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आया था, जिसके बाद जेएसएससी ने दिनांक-28.01.2024 को सम्पन्न सभी पाली की परीक्षा तथा 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया था, इस संदर्भ में भी मैने दिनांक 01 फरवरी 2024 को मुख्य सचिव, राज्य सरकार को पत्र (पत्रांक-139/BLM/24) लिखकर सीबीआई से जांच हेतु आग्रह किया था। बार-बार परीक्षा रद्द करने एवं पेपरलीक की घटना होने से जेएसएससी एवं जेपीएससी की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं, जिसका खामियाजा सभी प्रतिभागियों को भुगतना पड़ रहा है।
आपको बता दें की जेपीएससी परीक्षा को लेकर कई जगहों पर पेपर लीक की खबरें सामने आईं थी । खासतौर से जामताड़ा और चतरा में इस तरह के वीडियो वायरल हुए ।
https://www.livedainik.com/news/national/state/jharkhand/jpsc-pariksha-ya-majak/