रांचीः बीजेपी विधायकों को सदन से दो मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया गया है । विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव के बाद स्पीकर ने यह कार्रवाई कर दी है।स्पीकर ने नेता विपक्ष अमर बाउरी को छोड़कर 18 विधायकों को शुक्रवार 2 बजे तक के लिए स्पीकर ने निलंबित किया।
अनन्त कुमार ओझा
रणधीर कुमार सिंह
नारायण दास
अमित कुमार मंडल
डॉ० नीरा यादव
किशुन कुमार दास
केदार हाजरा
बिरंची नारायण
अर्पणा सेनगुप्ता
डॉ. राज सिन्हा
कोचे मुण्डा
भानु प्रताप शाही
समरी लाल
सीपी सिंह
नवीन जयसवाल
डॉ० कुशावाहा शशि भूषण मेहता
आलोक कुमार चौरसिया
पुष्पा देवी
2.08.2024 के दोपहर2 बजे तक के लिए उपरोक्त सभी सदस्य निलंबित