रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है। कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने सीता सोरेन की सुरक्षा को वाई श्रेणी कर दी थी।
19 मार्च को सुबह में सीता सोरेन ने जेएमएम और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में दोपहर को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। अपने इस्तीफे के पीछे राजनीतिक वजह को न बताकर अपने परिवार और बेटियों के साथ हो रहे व्यवहार को उन्होने जेएमएम छोड़ने का मुख्य वजह बताया था। बीजेपी की सदस्यता लेने के दो दिनों बाद ही उनकी सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बढ़ा दी है।