रांची: बीजेपी नेता और बड़े बिल्डर रमेश सिंह को एक बार फिर से पीएलएफआई ने धमकी दी है। रमेश सिंह से अलग-अलग नंबर से रंगदारी मांगी गई है। रमेश सिंह से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। इसको लेकर सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
हेमंत कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को मिली मंजूरी
रविवार दोपहरण को मोबाइल नंबर 9932665865 से पहली बार फोन आया, जब रमेश सिंह ने कहा कि आवाज नहीं आ रही तो फिर 7411196898 नंबर से फिर फोन आया। जब इस नंबर में भी बात नहीं हो पाई तो 9511014753 नंबर से एक बार फिर फोन आया। फोन पर बात करने वाले शख्स ने खुद को पीएलएफआई का बताते हुए कहा कि आपको पीएलएफआई संगठन की मदद करने को कहा गया था लेकिन आपने ध्यान नहीं दिया, आप संगठन पर ध्यान दीजिये। ये कहते हुए फोन करने वाले शख्स ने फोन काट दिया।
गांडेय के आभार सभा में बोली कल्पना सोरेन, ’31 जनवरी के दिन को याद रखना जब हेमंत दादा को भेजा गया था जेल’
सोमवार को दूसरी बार फिर अनजान नंबर से बीजेपी नेता के पास फोन आया, लेकिन रमेश सिंह ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद फोन आना बंद हो गया। बीजेपी नेता रमेश सिंह को इससे पहले भी 28 दिसंबर 2024 को धमकी वाला फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का बताते हुए मदद करने को कहा था। फोन आने के बाद रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस अबतक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है।