रांची: गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में मंईयां सम्मान यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के दौरान कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार की खूब उपलब्धियां गिनाई इसके साथ ही उन्होने बीजेपी की ओर से मंईयां सम्मान योजना के तर्ज पर गोगो दीदी योजना लाये जाने और उससे संबंधित फॉर्म महिलाओं से भराये जाने को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला अपनी ही सरकार के खिलाफ रात में धरने पर बैठे, कहा-कमीशन लेने के लिए अधिकारी देते है दवाब
कल्पना सोरेने ने मंईयां सम्मान यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ किया। उसके बाद मंत्री बेबी देवी और मंत्री दीपिका पांडे सिंह के साथ तमाड़ के तोड़ांग मैदान में महिलाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर खूब हमला किया। उन्होने कहा कि ये वो सरकार है जो पर्चा भरवाती है, जुमले करती है। अभी हाल में मुझे सुनने को आया कि इनकी कौन सी नई योजना है, हमारी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बदले ये लोग एक कागज भरवा रहे है, सचेत रहियेगा, ये लोग कागज सिर्फ भरवाने का काम करते है। याद होगा आपको 15 लाख अकाउंट में आएंगे, फॉर्म भरवाया, करोड़ो करोड़ो नौकरियां देंगे, साल का दो करोड़ यानि दस साल में 10 करोड़, सिर्फ फॉर्म भरवाया। ये जुमलेबाजी वाली जो सरकार है ये सिर्फ फॉर्म भरवाती है, अगर धरातल में कोई योजना को लागू करते है, चाहे हमारी जितनी भी योजनाएं है, वो लागू करने के लिए आपके हेमंत सोरेन जी लगे रहते है, हम मुंह से बोलकर काम नहीं करते है, हम धरातल में योजनाएं लाकर काम करते है और दिखाते है कि हमने किया है।
"ये सिर्फ पर्चा भरवाते है"
"हमारे मुख्यमंत्री मंईयां योजना के मुकाबले ये लोग नई योजना ला रहे है"
"ये लोग सिर्फ कागज भरवाने का काम करते है, सचेत रहियेगा"
"याद रहियेगा 15 लाख अकाउंट में देने की बात कहते है, सिर्फ जुमला देते है"
(कल्पना सोरेन का BJP के गोगो दीदी योजना पर तीखा… pic.twitter.com/E9xChuEEHN
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 5, 2024
उन्होने आगे कहा कि आज हम तीन महिलाएं मिलकर के पूरे झारखंड का भ्रमण कर रही है। डंके की चोट पर कर रही है क्योकि ये आशीर्वाद हमारी लाखों महिलाओं के चेहरे में जो खुशियां मिली है, हमारी महागठबंधन सरकार की वजह से है, आपके हेमंत दादा, हेमंत बेटा के वजह से है। हम लोग मूंह से झूठे वादें नहीं करते खाली फॉर्म नहीं भरवाते हम आप लोगों को सौगात देने का काम करते है, आपके चेहरे में ये खुशी देखने के लिए हम इतनी दूर से आये है। आप सभी महिलाओ को मंईयां सम्मान योजना के साथ है, आपलोगों को भरकाने के लिए लोग एक हजार का दो हजार देने आएंगे, ये वो बहुरूपिये है जो मुंह से ढेर सारी कहानियां सुनाएंगे, बाद में आपको ठेंगा दिखाकर चले जाएंगे।
कल्पना सोरेन ने आगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा महिलाओं को लेकर किये जा रहे कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि जल सहिया की दीदियां हों, पोषण सखी हों, या सखी मंडल की लाखों बहनें—आपकी हेमंत सरकार ने इन्हें सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कार्य किये हैं।जल सहिया और पोषण सखी बहनों का मानदेय बढ़ाया गया है, जबकि सखी मंडल की दीदियों को 11,000 करोड़ रुपये का क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। यह सब आपके हेमन्त दादा की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।