दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी किया। घोषणा पत्र में विकसित भारत के संकल्प को दोहराया गया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी ने हर संकल्प को गारंटी के रूप में उतारा है, जो आगे भी जारी रहेगी। इस घोषणा पत्र के मसौदे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में गठित समिति ने तैयार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा पत्र को जारी करने के बाद कहा कि हमने संकल्प लिया है कि 70 साल से ज्यादा के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा, उन्हे 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त अनाज की योजना अगले 5 सालों तक जारी रहेगी।
पीएम मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र में जो कुछ महत्वपूर्ण गारंटी दी वो ये है-
3 करोड़ और नए घर बनाएंगे
हम सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्धता की दिशा में काम करेंगे
हम बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे, पीएम सूर्यघर बिलजी योजना लॉन्च होगी.
घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे
मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई
दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी
ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा
उत्तर, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी
संकल्प पत्र जारी किए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज बहुत ही शुभ दिन है. देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है. आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है.” उन्होंने आगे कहा, “ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है. इसके साथ सोने में सुहागा, आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में आज बीजेपी ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”