पटना: बिहार सरकार ने एक प्रशासनिक आदेश में, कई मोटर वाहन निरीक्षकों (एमवीआई) को अस्थायी रूप से अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी (एडीटीओ) और समकक्ष पदों पर स्थानांतरित करने की घोषणा की है।
अधिसूचना में 11 एमवीआई की सूची है जो इन अस्थायी पदों को संभालेंगे। ये अधिकारी हैं:
उपेन्द्र राव (एमवीआई, गोपालगंज)
श्रीमती अर्चना कुमारी (एमवीआई, औरंगाबाद)
श्री बिनोद कुमार (एमवीआई, नालंदा)
श्री संजीव कुमार सिंह (एमवीआई, कटिहार)
श्री संजय कुमार (एमवीआई, रोहतास)
श्री संतोष कुमार सिंह (एमवीआई, वैशाली)
श्री गौतम कुमार (एमवीआई, पूर्णिया)
श्री रंजीत कुमार (एमवीआई, समस्तीपुर)
श्री संजय कुमार टाईगर (एमवीआई, सीवान)
श्री निशांत कुमार (एमवीआई, भागलपुर)
श्री दिव्य प्रकाश (एमवीआई, मुंगेर)