अररिया: बिहार में उद्घाटन से पहले एक और पुल ध्वस्त हो गया है, ताजा मामला अररिया के बकरा नदी पर बन रहा पुल है। करोड़ों की लागत से बना पुल निर्माण के दौरान ही गिर गया। नदी में पानी का बहाव थोड़ा तेज हुआ और पुल ध्वस्त हो गया।
सिखटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल अपने निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया।12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल और सांसद प्रदीप सिंह की मांग पर हो रहा था। बता दें कि बकरा नदी व कुर्साकाटा के बीच डोमरा बांध पर इस पुल का निर्माण हो रहा था, उक्त पुल के निर्माण को लेकर हाल के दिनों में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने ले जाकर कार्य दिखाया था। यह बात भी हुई थी कि बाढ़ से पूर्व पुल के और नदी के दोनों साइड में कटावरोधी कार्य किये जायेंगे ,उससे पहले पुल ध्वस्त हो गया।
अररिया में ठेकेदार और विभागीय लापरवाही के कारण 12 करोड़ की लागत से बन रहे पड़रिया पुल के तीन पिलर बहकर नदी में समा गया।