बेतिया : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां भारतीय जनता पार्टी जिला समिति के सदस्य नागेंद प्रसाद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है, घटना बेतिया के आईटीआई कॉलोनी का है, पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी जिला समिति सदस्य नागेंद प्रसाद को गोली मार दी है जिसके बाद आनन फानन में उन्हें बेतिया जीएमसीएच अस्पताल लाया गया है, मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं गोलीकांड की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।