पूर्णिया: इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया के लाइन बाजार से आ रही है जहां लूट की एक बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि करीब दो करोड़ रूपये के गहने कर्मचारियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूट लिये।
लालू यादव के करीबी सुनील सिंह की विधानपरिषद की सदस्यता रद्द, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सदन में की थी मिमिक्री
रेणू उद्यान के पास तरिष्क के शो रूम में दिनदहाड़े अपराधियों ने करोड़ों रूपये के जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गए। शो रूम के कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया।कस्टमर बनकर अपराधी शो रूम में घुसे थे और पूरी घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि हथियार बंद अपराधी हीरे और सोना के करोड़ो रूपये के आभूषण को लेकर फरार हो गए है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पर पहुंच गए है और मामले की जांच कर रहे है।