पटना : बिहार में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में 87.21 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है।
साइंस में 11 टॉपर
साइंस में सिवान के मृत्युंजय कुमार 1 टॉपर, सारण के सिमरन गुप्ता सेकंड टॉपर , सीतामढ़ी के वरुण कुमार थर्ड टॉपर
आर्ट्स में 5 टॉपर
पटना के तुषार कुमार फर्स्ट टॉपर, पटना की निशी सिन्हा सेकंड टापर,पटना की तनु कुमारी थर्ड टॉपर
कॉमर्स के टॉपर
शेखपुरा की प्रिया कुमारी फर्स्ट टॉपर, पटना के सौरव कुमार सेकंड टॉपर, पटना के गुलशन कुमार थर्ड टॉपर