पटना : बिहार सरकार के बड़बोले और अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आवेदन पटना के कोतवाली थाने में दी गई। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया है।
हिंदू शिवभवानी सेना नाम के संगठन की ओर से कोतवाली थाने में आवेदन दिया गया है। संगठन के अध्यक्ष लव कुमार रूद्र ने कहा है कि राज्य के शिक्षा मंत्री लगातार अपने भाषणों से हिंदू धर्म का अपमान कर रहे है और हिंदूओं की भावनाओं को आहत कर रहे है। उन्होने कहा कि उन्हे मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में बयान दिया था कि मंदिर के बहाने गुलामी के रास्ते पर ले जाया जा रहा है। उससे पहले भी सनातन धर्म को लेकर मंत्री चंद्रशेखर ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद देश भर में उनके बयान का विरोध हुआ था।