बिहार में चौथे चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से तो चल रही है लेकिन मुंगेर में हिंसा की खबर है । स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक मुंगेर के रामदेव सिंह कॉलेज में बनाए गए बूथ नंबर 151 पर तैनात एक बीएलओ की ड्यूटी जमालपुर के किसी मतदान केंद्र पर लगा दी गयी। के कारण पर्ची वितरण का कार्य प्रभावित हो गया और स्थानीय लोगों ने फिर मतदान केंद्र से थोड़ी दूरी पर वोटरों को पर्ची बांटना शुरु कर दिया जिससे भीड़ लग गई ।
इस दौरान जमा भीड़ को देखकर सुरक्षा में तैनात जवान वहां पहुंचे और लोगों की जमा भीड़ को हटाने का प्रयास किया। जिसका विरोध भी कुछ लोग करने लगे। इस क्रम में पुलिस और लोगों के बीच टकराव की स्थिति बनने लगी। पुलिस के साथ लोगों की झड़प हो गई जिसके दौरान जवानों ने हल्का बल प्रयोग भी कर दिया जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया और आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया ।
पथराव शुरू होने पर जवानों ने भी खुद को बचाना शुरू किया और हटते नजर आए। इस क्रम में एक जवान के घायल होने की खबर है । पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है ।
झारखंड में चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक 11.78% वोटिंग, बिहार में पहले दो घंटे में 10.18 प्रतिशत वोटिंग