पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 73वें जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम ने उन्हे बधाई दी है। नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी।
बजट सत्र के दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे तो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विधानपरिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के साथ कई मंत्री और नेताओं ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। जेडीयू के पार्टी दफ्तर में उनके जन्मदिन पर 73 पाउड का केक काटा जाएगा।