मुजफ्फरपुर : बिहार के लाल पूर्णेंदु कुमार शर्मा ने अपने गांव और जिला के साथ बिहार का नाम भी रौशन किया है। मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड स्थित कटारू गांव के रहने वाले पूर्णेंदु कुमार शर्मा ने झारखंड ज्यूडिसरी की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। झारखंड हाईकोर्ट द्वारा जारी किये गए सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में पूर्णेंदु का नाम तीसरे नंबर पर है। उनकी नियुक्ति जिला जज के रूप में हुई है।
पूर्णेंदु कुमार शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा कटारू गांव के ही स्कूल में हुई है। उन्होने लॉ की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के ही श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज में की। 2006 से वो मुजफ्फरपुर में ही रहकर वकालत कर रहे थे। पूर्णेदु के पिता रामाधार शर्मा गांव के एक प्रतिष्ठित किसान है। पूर्णेंदु के बड़े भाई गांव में रहकर ही खेती की जिम्मेदारी संभालते है। एक किसान परिवार से निकलकर न्यायधीश बनने का पूर्णेंदु का सफर संघर्ष और अनुशासन से भरा रहा है। पूर्णेंदु की सफलता से पूरा परिवार ही नहीं पूरा गांव जश्न में डूबा है। पूर्णेदु की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर आया है।