दिल्ली : बिहार कैडर के चर्चित पूर्व आईएएस अधिकारी रमेश अभिषेक के खिलाफ करप्शन के मामले मेंं सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। 1982 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रमेश अभिषेक मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले है। वो 2019 में सेवानिवृत हो गए थे, इसके बाद वो एक निजी कंपनी में शामिल हो गए थे। एजेंसी भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली में अभिषेक के एक परिसर की तलाशी ले रही है। अभिषेक औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) में सचिव पद पर तैनात रह चुके हैं।
लोकपाल के दो बार निर्देश और दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर ED उनके खिलाफ अवैध कमाई के आरोपों की जांच कर रही है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के पूर्व सचिव और फारवर्ड मार्केट ट्रेडिंग के अध्यक्ष रह चुके रमेश 2019 में रिटायर हो गए थे। उनके खिलाफ मई, 2019 में लोकपाल से शिकायत की गई थी। लोकपाल की तीन मेंबर वाली बेंच ने अपनी जांच के बाद 2 फरवरी 2022 और 3 जनवरी 2023 को ED को अभिषेक के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया था।
बिहार कैडर के पूर्व IAS अधिकारी रमेश अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई, कई ठिकानों पर CBI की रेड

Leave a Comment
Leave a Comment