डेस्कः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गये है, वही एक जवान भी शहीद हो गये है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा कांकेर जिला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर हो गये है।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे ने अपने ही भाई का किया मर्डर, मां को भी लगी गोली
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद और 26 शव बरामद किये गये है। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड के जवान भी शहीद हो गये। कांकेर जिला के एसपी ने बताया कि कांकेर-नारायणपुर की सीमा के जंगल में एक और मुठभेड़ हुई है जिसके बाद चार शव बरामद किये गये है और हथियार भी बरामद किया गया है। इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 113 हो गई है। इनमें से 97 बस्तर संभाग में बीजापुर और कांकेर जिलों सहित सात जिलों में मारे गए।
‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।
मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की…
— Amit Shah (@AmitShah) March 20, 2025
गैंगस्टर अमन साहू गैंग का सफाया जारी, देवघर से दो शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में हुई नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 की डेडलाइन याद दिलाते हुए पोस्ट किया कि ''नक्सल मुक्त भारत अभियान' की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए. मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होने वाला है.''