चाईबासा : भाकपा माओवादी संगठन द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाना जा रहा है। नक्सलियों ने गुरूवार देर रात गोइलकेरा और पोसैता स्टेशन के बीच बम लगाकर रेल पटरी को उड़ा दिया। पोल संख्या 356/29 ए-31 ए के समीप विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ाया।
नक्सलियों के भारत बंद के दौरान हुई इस घटना की वजह से हावड़ा-मुंबई रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरे तौर पर रोक दिया गया है। शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को महादेवशाल स्टेशन में रोक दिया गया। बाद में इस ट्रेन को गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया है।
इससे पहले नक्सलियों ने डेरंवा स्टेशन के समीप अप लाइन पर बैनर लगा रखा था। हालांकि बैनर टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में फंसकर आगे निकल गई जिसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। इसके बाद माओवादियों ने रेल पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया। रेल पटरी उड़ाने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए है और रेल सेवा जल्द शुरू करने की कोशिशे जारी है।