रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार दुर्गा पूजा से पहले हर घर में खुशी आए उसको लेकर गंभीरता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को दुर्गापूजा से पहले सितंबर महीने की राशि मिल जायेगी। इसके साथ ही राज्य के लगभग 11.75 लाख लाभुकों को वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की तीन माह की राशि एक साथ देने जा रही है।
कोयला मजदूर के आश्रितों को मिलेगा एक करोड़ का अतिरिक्त मुआवजा, कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने रांची में किया एलान
सितंबर महीने में 50 लाख से अधिक महिलाओं को मंईयां योजना की राशि मिलेगी। अगस्त में भी 50 लाख से अधिक लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर हुई थी। सितंबर माह की राशि ट्रांसफर करने को लेकर सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जिलों को जल्द दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा।
जयराम महतो का पैर हुआ फ्रैक्चर, फुटबॉल खेलने के दौरान लगी चोट
15 सितंबर के बाद जिला स्तर से राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही अक्टूबर महीने की राशि भी दीवावली और छठ त्योहार से पहले मिल जायेगी। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जिलों को नवंबर महीने तक के लिए राशि आवंटित की गयी है। विभिन्न जिलों को 9600 करोड़ रुपये मिले हैं। योजना के तहत लाभुक को प्रति माह 2500 रुपये दिये जाते हैं। निदेशालय ने जिलों से अयोग्य लाभुकों द्वारा दी गयी राशि के संबंध में भी जानकारी मांगी है। जिल लाभुकों ने गलत तरीके से राशि पायी है, उन पर की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी है और इस संबंध में ब्योरा देने के लिए कहा गया है।
रांची में कांच के गेट में फंसी दो साल की बच्ची की गर्दन, मां के साथ बैंक जाने पर आफत में पड़ी जान
राज्य में वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को एक महीने की पेंशन मिलेगी। पेंशनधारियों को 3000 रुपये मिलेंगे। राज्य में कुल 11,75,646 पेंशनधारी है। इनमें से 8,99,076 लोगों को वृद्धा पेंशन, 2,51,173 को विधवा पेंशन और 25397 लोगों को दिव्यांग पेंशन मिलेगी। पेंशनधारियों को जून तक पेंशन मिली थी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई से पेंशन नहीं मिली थी। पेंशनधारियों को जुलाई से सितंबर तक की पेंशन मिलेगी। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पेंशन योजना चलायी जाती है। राज्य में वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लिए प्रति माह 1000 रुपये दिये जाते हैं। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि के अलावा शेष राशि राज्य सरकार के द्वारा दी जाती है।
राज्य में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएल वृद्ध को प्रति माह 1000 रुपये दिये जाते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 40 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा को प्रति माह 1000 रुपये पेंशन दी जाती है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता से ग्रसित लोगों को पेंशन मिलती है। लाभुक का बीपीएल श्रेणी का होना अनिवार्य है।







