चाईबासा : पश्चिमी सिंहभू के मंझारी प्रखंड स्थित रोलाडीह पंचायत के हाई स्कूल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना के तहत 81 हजार से अधिक लाभुकों के बीच 116 करोड़ 42 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने 422 करोड़ 11 लाख की 137 योजनओं का शिलान्यास और 85 करोड़ 64 लाख की 94 योजनाओं का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने राज्य के गांव को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीणों के अनुरूप योजना बनाई। क्योंकि मेरा मानना है कि जब गांव मजबूत होगा, तब राज्य सशक्त होगा।
सीएम ने समारोह में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ परिवार की सभी बेटियों को देने के लिए मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार मदद करेगी। सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग के लिए बैंक के सहारे नहीं छोड़ेगी।