रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने और झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावत के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Champai Soren ने BJP जाने की खबरों के बीच सोशल मीडिया अकाउंट पर कही बड़ी बात, JMM से दूर जाने की बताई वजह
मरांडी ने अपने सोशल मीडिया प्लटेफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड मुद्रा मोर्चा अब महज एक परिवार केंद्रित पार्टी बन कर रह गई है।कभी विनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम, दुर्गा सोरेन जैसे क्रांतिकारियों की पार्टी रही झारखंड मुक्ति मोर्चा अब जेल से संचालित होने वाली पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश जैसे दलाल-बिचौलियों की पार्टी बन चुकी है।
यह देखकर बहुत दुख होता है कि ChamapaiSoren जी ने जिस पार्टी के प्रति अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया, उन्हें ही तिरस्कृत कर मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उनके अधिकारों का हनन कर जबरन कार्यक्रमों को स्थगित किया गया…
दलाल और बिचौलियों का मुखौटा बन चुकी झामुमो में अब चंपई सोरेन जी और लोबिन हेम्ब्रम जी जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह नहीं रही।अपने ध्येय से विमुख होकर भ्रष्टाचार की ओर बढ़ रही पार्टी को जब लोबिन जी ने सचेत करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ ही दुष्प्रचार किया गया।
विचारधारा से विमुख हो चुकी झारखंड मुद्रा मोर्चा के पतन की यह महज शुरुआत है। चंपई जी और लोबिन जी से प्रेरणा लेकर झामुमो के अनेकों निष्ठावान कार्यकर्ता परिवारवाद की राजनीति का बहिष्कार करेंगे।
वही दूसरी ओर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यही बात मैं लगातार बोल रहा था, हेमंत सोरेन जी को अब केवल खुद या कल्पना जी ही झामुमो में दिखाई देता है, सीता सोरेन जी, चम्पाई सोरेन जी के बाद अब बसंत सोरेन जी भी पार्टी छोड़ दें तो आश्चर्य नहीं होगा? इतनी बेइज़्ज़ती अगर वरिष्ठ नेता की होगी तो कार्यकर्ताओं का सोचिए ।केवल बाहरी चाहे अमित, प्रेम या उनके विश्वस्त सलाहकार अधिकारी हों, झारखंडी कौन उनके साथ?