साहिबगंज : 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम ने जिले के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। बरहेट , पेटखस्सा, बरहेट हाटपाड़ा में सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। सीबीआई की टीम ने सीएसपी संचालक बबीता देवी, बरहेट गर्ल्स स्कूल रोड़ स्थित उनके पति दीपक ठाकुर के आवास पर रेड की है। इसके साथ ही पेटखस्सा गांव में मनोज दास के घर छह की संख्या में पहुंची सीबीआई की टीम तलाशी ले रही है और पूछताछ कर रही है।
सीबीआई की टीम अवैध खनन मामले में गवाहों को प्रभावित करने के मामले में गुरूवार को छापेमारी कर रही है। इस जांच में आये तथ्यों को ईडी और सीबीआई एक दूसरे से साझा करेगी। 3 जनवरी को ईडी की टीम ने जिले के डीसी सहित 10 से ज्यादा के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
नींबू पहाड़ मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने 24 नवंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू की थी, और अबतक पांच बार यहां छापेमारी कर चुकी है। HC के आदेश पर इस मामले की प्रारंभिक जांच के लिए CBI की टीम पहली बार बीते 24 अगस्त को यहां पहुंची थी,मामले में विजय हांसदा ने 30 जून 2022 को कोर्ट में शिकायत वाद दायर कराया था, दायर परिवाद पत्र पर संबंधित कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी थाना में केस हुआ था. इसी केस को सीबीआई ने टेक ओवर किया है।