लातेहार: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों को लेकर घर लौट रही ऑटो और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर इतन तेज थी कि ऑटो में सवार बच्चे हादसे में घायल हो गये।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में किया गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन, कहा- 28 हजार से ज्यादा नियुक्तियां अंतिम चरण में
बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद छात्रों को लेकर लौट रही ऑटो की पिकअप वैन से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 स्कूल छात्र समेत 12 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया।हालांकि घायलों में से चार बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर चोट आई है. फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया जा रहा है।