डेस्कः यूपी के हापुड़ की रहने वाला इमामुद्दीन का परिवार चर्चा में आ गया है। रमजान के महीने में उसकी बेगम गुड़िया ने ईद से पहले अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। इमामुद्दीन का बड़ा बेटा 22 साल का है। पिछले 22 सालो में इमामुद्दीन और गुड़िया ने 14 बच्चों को जन्म दिया है।
नीतीश कुमार ने एक बार फिर किया अजीबोगरीब हरकत, मंच पर आते ही महिला के कंधे पर रख दिया हाथ, अमित शाह और सम्राट चौधरी ने हटाया हाथ
गुड़िया ने अपने 14वें बच्चे को 108 एंबुलेंस में जन्म दिया। 14वें संतान के रूप में गुड़िया ने बेटी को जन्म दिया है। गुड़िया के 22 साल के सबसे बड़े बेटे ने बताया कि वह 11 भाई-बहन है, तीन की मौत पहले हो चुकी है। उन्होने अबतक 14 बच्चों को जन्म दिया है, बच्चों के डिलीवरी में एक-एक साल का अंतर भी नहीं है। इस मामले को लेकर डॉक्टर भी हैरान है, 14वें बच्चे के जन्म लेना चर्चा का विषय बन गया है।
पति नहीं कर पाया हसरतें पूरी, देर रात प्रेमी को बुलाया, कमरे से आने लगीं अजीब आवाजें, फिर….
50 साल की उम्र में 14वें बच्चे के जन्म लेने के मामले को लेकर डॉक्टर भी हैरान है। इमामुद्दीन की बेगम गुड़िया को जब प्रसव पीड़ा हुई उसे डिलीवरी के लिए पिलखुआ सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसे 108 एंबुलेंस से हापुड़ अस्पताल लाया गया जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल की सीएमएस हेमलता ने बताया कि 50 वर्षीय महिला गुड़िया डिलीवरी के लिए आई थी। महिला जैसे ही अस्पताल के गेट पर पहुंची, तभी उसने बच्चे को जन्म दे दिया था। बाद में चिकित्सकों ने नवजात और मां की देखभाल की। महिला ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है।सीएमएस ने बताया कि दोनों जच्चा-बच्चा की हालत में सुधार होने पर दोनों को घर भेज दिया गया है।