दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास विवादों में फंस गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ओर से सनसनीखेज आरोप लगाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से दिल्ली पुलिस के पीसीआर को कॉल किया गया था, कॉल करने वाले ने खुद को स्वाती मालीवाल बताया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वाती मालीवाल के नाम से पुलिस को कॉल किया गया और आरोप लगाया कि सीएम हाउस के अंदर उनके साथ मारपीट की गई है।
तेजप्रताप यादव का गुस्सा: मीसा भारती के नामांकन रैली में दिया आरेजेडी नेता को धक्का , मनाने से नहीं माने मंच छोड़ भागे
चुनाव प्रचार के लिए जमानत पर छुटकर आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्वाती मालीवाल मिलना चाहती थी इसलिए वो सीएम हाउस गई थी। सीएम के निजी स्टॉफ ने उनको केजरीवाल से मिलने नहीं दिया। इसके बाद मालीवाल ने पुलिस को कॉल किया कि उनके साथ सीएम के निजी स्टॉफ विभव कुमार ने उनसे मारपीट की है।
दिल्ली पुलिस की डेली डायरी (डीडी) एंट्री से पता चला है कि सुबह 9.34 बजे पुलिस को कॉल की गई ।पुलिस लॉगशीट के मुताबिक, कॉलर ने कहा, “मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने और उनके पीए ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की है.”
इसके बाद डीडी एंट्री में सुधार किया गया, जिसमें कहा गया कि सीएम ने विभव से पिटवाया है।पुलिस के मुताबिक, एक ही पीसीआर कॉल आई थी. इस कॉल एंट्री में बाद में सुधार कराया गया।
BJP सांसद जयंत सिन्हा के बेटे आशिर सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी की ली सदस्यता