रांचीः एक अपैल की शाम पिठोरिया में सरहुल शोभा यात्रा के दौरान हुए हमले को लेकर पिठोरिया थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने पथराव और मारपीट को लेकर आदम अंसारी (40) पुत्र आसिफ अंसारी, आरीफ अंसारी (20), मिंटु अंसारी (20) पिता नसरुद्दीन अंसारी, जुएफा अंसारी (30) पिता नसरुद्दीन अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हमले को थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पिठौरिया के बालू गांव में जैसे ही सरहुल शोभायात्रा हरगढ़ी स्थान पर पहुंची, तो पहले से घात लगाये हमलावरों ने अचानक शोभायात्रा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में रवि पाहन, मुख्य नगदेव पाहन (50), पईनभोरा अरा मुंडा (23) पिता सुरेश मुंडा, संदीप मुंडा पिता सुरेंद्र पाहन गंभीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रमजान अंसारी, समोरुदीन अंसारी, आबिद अंसारी, जावेद अंसारी, शादि अंसारी, सिदीक अंसारी, इस्तेयाक अंसारी ने पिस्टल और लाठी-डंडों से लैस होकर शोभायात्रा को रोकने की धमकी दी। हमलावरों ने कहा कि अगर शोभायात्रा सड़क से गुजरेगी, तो सभी को जान से मार देंगे।आरोप लगाया गया कि सिर्फ शोभा यात्रा पर हमला नहीं किया गया बल्कि महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।