हजारीबागः बीजेपी विधायक किशुन कुमार दास के विधानसभा क्षेत्र सिमरिया की एक ऐसी तस्वीर आई है जो बता रही है कि अगर विकास को कोई कोना छूट जाए तो फिर विकास की तस्वीर बदरंग हो जाती है। केरेडारी प्रखंड के लोहरा गांव के बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी करते है और स्कूल जाते है।
उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में दौड़ के दौरान गई एक और अभ्यर्थी की जान, 6 की तबीयत बिगड़ी
नदी पार करने के दौरान कई बच्चे भींग जाते है, कई बच्चे परिजनों के कंधे पर बैठकर नदी पार करते है और जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते है। आजादी के 78 साल बाद भी लोहरा गांव के लोगों को पुल नसीब नहीं हो पाया है। लोहरा गांव से केरेडारी प्रखंड मुख्यालय की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। नदी पार कर बच्चे टंडवा प्रखंड के हेसातु विद्यालय में पढ़ाई करने जाते है। लोहरा गांव के बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करना किसी तपस्या से कम नहीं है। नदी पार करने के दौरान बच्चे जूता-चप्पल हाथ में उठाते है और कपड़ा भींगने की परवाह किये बिना स्कूल जाते है। भींगे कपड़ों को पहनकर ही बच्चों को स्कूल में क्लास करनी पड़ती है।