पटनाः 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और निगरानी के डीजी आलोक राज बिहार पुलिस के नये महानिदेशक बनाये गए है। गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
मंत्री रामदास सोरेन को मिला दो बड़े विभागों की जिम्मेदार, मिथिलेश ठाकुर और हफीजुल के विभागों में भी फेरबदल
आएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से बिहार में डीजीपी का पर रिक्त हो गया था। भट्टी सीआईएसएफ के महानिदेशक नियुक्ति किये गए है। वो बिहार के पहले ऐसे डीजीपी है जिन्हे किसी मिलिट्री एजेंसी की कमान सौंपी गई है।
आलोक राज ने डीजीपी नियुक्ति किये जाने की अधिसूचना से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। वही आरएस भट्टी ने अपने विदाई संबोधन में कहा कि बिहार के नवगाछिया से मेरे कैडर की शुरुआत हुई थी, मैं यहां किसी को नहीं जानता था, यहां के लोगों को अच्छाई और अच्छे व्यक्ति की परख है, मुझे नई सोच और समझ दी है, बिहार पुलिस के साथ मेरा मन बना रहेगा और सहयोग करता रहूंगा’।
उन्होने आगे कहा कि ‘मेरे लिए बिहार पुलिस पहले और उसके बाद अधिकारी हैं, न्याय का पहला पड़ाव थाना है, उसके बाद पुलिस है, एक कॉल पर बीस मिनट में पुलिस पहुँचती है,आम नागरिकों को लेकर जो काम किया उसका प्रचार मैंने नहीं किया, थानों में सबकी शिकायत ली जाती है, स्टेशन डायरी को डिजिटल किया, थानों में अब शिकायतें आनी बंद हो गई है, सोशल मीडिया पर वन मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं’।