रांची : राज्य के पांच पूर्व मंत्रियों के आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी ने शिकायतकर्ता पंकज यादव को नोटिस देकर गवाही के लिए बुलाया है। पंकज यादव को भेजे गए पत्र में एसीबी ने कहा है कि एक बार पहले भी आपको अमर बाउरी के आय से अधिक मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था लेकिन आप उपस्थित नहीं हुए। इससे आपसे अनुरोध है कि अगले दो दिनों के भीतर एसीबी ऑफिस में आकर अपनी गवाही दें।
पंकज कुमार यादव ने जनवरी 2020 में झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, नीरा यादव, लुइस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी के आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की थी,बाद में पंकज यादव ने एसीबी में भी शिकायत की थी, जिसे सीएम ने कैबिनेट से पास करा कर एसीबी जांच के आदेश दिये थे।