चतराः भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने सिमरिया एसडीओ ऑफिस के गोपनीय शाखा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार है। आफताब अंसारी को सिमरिया एसडीओ सह डीसीएलआर कार्यालय परिसर से की गई है।
पलामू केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में हत्या की सजा काट रहे कैदी ने दी जान
शिला गांव के रहने वाले अनिल कुमार का भूमि विवाद से संबंधित विवाद डीसीएलआर कार्यालय में लंबित था, इस केस का फैसला उनके पक्ष में देने के लिए आफताब अंसारी ने 40 हजार रुपये की डिमांड की थी। पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपया देना तय हुआ था। अनिल कुमार रिश्वत देना नहीं चाहता था और उसने एसीबी को इसकी शिकायत कर दी।
ACB ने मुखिया को घूस लेते किया गिरफ्तार, PM आवास के नाम पर ले रहा था रिश्वत
मंगलवार को अनिल कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को जैसे ही 10 हजार रुपया देने पहुंचे, एसबी की टीम ने रंगे हाथ आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आफताब अंसारी सिमरिया के पुंडरा गांव का रहने वाला है। एसीबी की टीम आफताब को गिरफ्तार करने के बाद हजारीबाग ले गई है।