उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जहां एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर महिला और युवक का डांस करते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि इस गाड़ी पर एसडीएम (SDM) लिखा हुआ है और गाड़ी का हूटर बजाकर और नीली बत्ती जलाकर डांस भी किया जा रहा है। यह वायरल वीडियो झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होते से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
सरकारी गाड़ी के हूटर पर हो रहा था डांस
यह हैरान करने वाली तस्वीर झांसी के शाहजहांपुर की बताई जा रही है। यहां उत्तर प्रदेश सरकार और एसडीएम लिखी गाड़ी को मंच बनाकर बार बाला के साथ एक युवक डीजे पर बज रहे फिल्मी गानों की धुन पर डांस करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं एसडीएम के गाड़ी पर लगे सायरन और बेकन लाइट को जलाकर डांस किया जा रहा है।
भाजपा नेता दानवे ने फोटो से हटाने के लिए ‘शेख’ को मारी लात, VIDEO वायरल होने पर हंगामा
वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस को देखने के लिए आसपास लोग भी खड़े है और मजे ले रहे हैं। इसी बीच किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो अब झांसी में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि किस तरह सरकारी गाड़ी को मंच बनाकर बार बाला के साथ डांस किया जा रहा है।
वीडियो में दिख रही बोलेरो गाड़ी का नंबर यूपी 93 डीटी 5509 है और यह बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात एक एसडीएम की गाड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी किसी समारोह में शामिल होने बड़ागांव क्षेत्र में गई थी, जहां मौजूद लोगों में रौब जताने के लिए गाड़ी का हूटर बजाया और लाल बत्ती जलाई गई।
झारखंड में घोषणा पत्र जारी कर मुश्किलों में घिरी कांग्रेस, चुनाव आयोग ने क्यों कर दी ऐक्शन वाली बात
इस दौरान एक महिला डांसर गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगी, और फिर एक युवक भी गाड़ी पर चढ़कर महिला डांसर के साथ डांस करता नजर आया। इसके अलावा आसपास कई लोग मौजूद थे। झांसी जिला प्रशासन से लेकर एसडीएम तक इस डांस को लेकर सवालों के घेरे में हैं कि आखिर सायरन बजाती इस गाड़ी का ऐसा इस्तेमाल कैसे हुआ।
कारण बताओ नोटिस जारी
इस मामले में झांसी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वरुण पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो की जांच की गई है। यह गाड़ी बीडा के ओएसडी के साथ अटैच है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए गाड़ी चालक के ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उस समय गाड़ी में एसडीएम मौजूद नहीं थे। इसके साथ ही गाड़ी के मालिक और ओएसडी को भी नोटिस जारी कर दिया गया है।
हेमंत सोरेन ने दिया ‘बदनामी’ का हिसाब ! शैडो कैंपेन से छवि धूमिल करने का लगाया आरोप