डेस्क:-दुमका जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है । जहां अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार देर रात नानी और नातिन की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी । घटना जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बिनागढ़िया स्थित आमचुआं गांव की है । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।
जानकारी के मुताबिक , मृतक की पहचान 72 वर्षीय सोना बास्की और 19 वर्षीय सोना मुर्मू के रूप में हुई है । बताया जा रहा सोना बास्की अपने दामाद राजू के साथ रहती थी ।शुक्रवार की शाम राजू सोरेन के माता – पिता किसी काम को लेकर अपने रिश्तेदार के घर काठीकुंड गए हुए थे । जबकि राजू गांव में चल रहा फुटबॉलमैच देखने के लिए चला गया था । देर रात को जब राजू वापस घर आया तो देखा कि घर के अंदर नानी और पत्नी खून से लिपते हुए है और दोनों की मृत्यु हो चुकी थी । दोनों के चेहरों पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी । जबकि पास में सो रहीं 6 माह की बेटी पूरी तरह से सुरक्षित थी , उसे एक खरोच तक नहीं आई थी ।
राजू ने रात को ही इसकी सूचना शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी को दीं । पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई । राजू सोरेन के बातचीत के बाद भी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाई । पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार ने बताया कि नानी और नातिन की हत्या हुई है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस की एक टीम हत्या का कारण जानने और आगे की कार्रवाई करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है।







