डेस्कः शनिवार को रूस में भीषण भूकंप के झटके आये है। ये झटका कामचटका के पूर्वी तट के पास महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा थी, जिसने रूस को हिलाकर रख दिया।जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.1 दर्ज की गई और यह समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
Nepal की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी सुशीला कार्की, राष्ट्रपति ने दिलाई अंतरिम सरकार के प्रमुख की शपथ
रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास शनिवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। USGS ने इसे 7.4 बताया है, जबकि रूसी मीडिया ने 8.8 तीव्रता रिपोर्ट की है। पैसिफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने सुनामी का खतरा जताया, लेकिन जापान में कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है। चीन के सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सुनामी आ सकती है।यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और गहराई 39.5 किलोमीटर बताई। आंकड़ों में अंतर के बावजूद, दोनों एजेंसियों ने इसे गहरा और शक्तिशाली भूकंप माना है। भूकंप के बाद पैसिफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने संभावित सुनामी का अलर्ट जारी किया और कहा कि इस क्षेत्र में खतरा पैदा हो सकता है।
दिशा पटानी के घर हुई फायरिंग, गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी
क्या होता है 7.4 की तीव्रता का मतलब?
रिक्टर पैमाने पर 7 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप का मतलब है कि ये इतना भीषण होता है कि इससे इमारतें भी गिर सकती हैं और भारी जन और धन की हानि होती है। रूस में तो 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया है, ऐसे में इसकी शक्ति को समझा जा सकता है। इस भूकंप ने रूस को हिलाकर रख दिया होगा।







