रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पूरे रंग में नजर आ रहे है वो लगातार अस्पतालों का दौरा कर रहे है। अस्पताल की कुव्यवस्था पर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगा रहे है। रांची के नामकुम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने कई निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने की मुलाकात, विकास से जुड़े विषयों पर हुई विशेष रूप से चर्चा
स्वास्थ्य मंत्री ने जो निर्देश दिये उसमें एक महत्वपूर्ण निर्देश है राज्य के सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर के प्रवेश पर प्रतिबंध का फैसला। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में अनधिकृत मीडिया कर्मी, यूट्यूबर्स के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मंत्री का कहना है कि ऐसे लोग स्वास्थ्य संस्थाओं की छवि को खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्ह्रित कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
राज्य में यूट्यूबर्स की भरमार है। ऐसे में बिना पत्रकारिता के अनुभव लिये ये अस्पतलों में जाकर अव्यवस्था की स्थिति पैदा कर देते है।
झारखंड में सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीने पर लगेगा 1000 जुर्माना, राष्ट्रपति ने संशोधन बिल को दी मंजूरी
कई बार यूट्यूबर्स अपने कैमरे में वो कैद कर लेते है जिससे की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल जाती है। कई बार उनकी वजहों से अव्यवस्था की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने निविदा से संबंधित कार्यों की शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हर सप्ताह समीक्षा की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत स्वास्थ्य अुनदान, रेडियोलोजी-पैथौलोजी, डायलसिस, एन०सी०डी०, सीटी स्कैन, एम०आर०आई०, आई०ई०सी०, पी०एस०ए० प्लांट सहित अन्य की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ डाॅ० चन्द्र किशोर शाही, प्रशासी पदाधिकारी, लक्ष्मी नारायण किशोर सहित सभी कार्यक्रमों के राज्य कोषांग प्रभारी, परामर्शी सहित लोग मौजूद थे।स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों के रंग रोगन और मरम्मति कराने का निर्देश दिया साथ ही स्वास्थ्य संस्थान परिसर में रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी के लिए हाई मास्ट और सोलर लाईट लगाने का निर्देश दिया।
झारखंड में प्रेमिका के लिए प्रेमी हिंदू से बना मुस्लिम, खतना कराया-मस्जिद में नमाज पढ़ी फिर भी छोड़कर चली गई माशूका
*खरीदारी के नियमों और प्रक्रिया की ली जानकारी*
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य उपकरणों के खरीदारी, रख-रखाव और उसके चलाने वाले तकनीकी विशेषज्ञों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ उपकरणों की खरीददारी नहीं होनी चाहिए बल्कि वह जनहित के लिए किस दृष्टिकोण से उपयोगी है, यह भी देखना चाहिए। उनके रख-रखाव से संबंधित सुविधा प्रोवाइडर एजेंसी दे रही है या नहीं इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। स्वास्थ्य उपकरणों, मैन पावर सप्लाइ इत्यादि के निविदा से संबंधित प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और एकीकृत करने का निर्देश दिया।
रेडियोलोजी-पैथौलोजी, डायलसिस के विपत्रों की जाँच के बाद हो भुगतान
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रेडियोलोजी-पैथौलोजी, डायलसिस जाँच के लिए अपना यूनिट तैयार करने का निर्देेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में हम किसी भी तरह की बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री को विभिन्न माध्यमों से रेडियोलाॅजी-पैथौलोजी, डायलसिस जाँच में मरीजों से पैसा मांगने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसपर उन्होंने ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने रेडियोलोजी-पैथौलोजी, डायलसिस से संबंधित एजेंसी के विपत्रों के भुगतान से पूर्व जाँच पड़ताल के भी निर्देश दिए।









