बिजनौरः उत्तर प्रदेश में जूता चुराने वाली रस्म में अजीब वाकया हो गया । लड़की वालों ने दूल्हे से पचास हजार की डिमांड कर दी जिसके बाद दूल्हे ने पांच हजार दिए तो हंगामा मच गया और आरोप है कि दूल्हे की पिटाई हो गई ।
बिजनौर में दूल्हे की पिटाई
बिजनौर के गांव गढ़मलपुर में शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक शादी समारोह में जूता चुराई की रस्म पर विवाद हो गया। देहरादून के चकरौता निवासी मो. साबिर की बारात गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की बेटी से निकाह के लिए पहुंची थी।
जूता चुराई रस्म में मांगे 50 हजार
निकाह के बाद शादी की रस्मों के दौरान लड़की पक्ष ने जूता चुराई की रस्म में 50 हजार रुपये की मांग की। लड़के पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई और केवल 5 हजार रुपये देने की पेशकश की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई।
थाने में पहुंचा दूल्हे का परिवार
आरोप है कि लड़की पक्ष ने दूल्हा, उसके पिता और कुछ अन्य बारातियों को कमरे में बंद कर बंधक बना लिया और उनकी पिटाई की। विवाद इतना बढ़ गया कि विदाई की रस्म टालनी पड़ी और मामला नजीबाबाद थाने तक पहुंच गया।
लड़की वालों पर गंभीर आरोप
लड़के पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें कमरे में बंद कर मारा गया। वहीं, लड़की पक्ष ने पलटकर आरोप लगाया कि दहेज को लेकर उन पर दबाव डाला जा रहा था और दो लाख रुपये का चेक भी मांगा गया।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।