हजारीबाग- चौपारण के दनुआ घाटी सड़क हादसों को हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। शनिवार देर रात दनुआ घाटी के घुमावदार इलाके में सरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 35 फीट नीचे गिर गया। आशंका ये लगाई जा रही है कि इस घटना में ट्रक के नीचे चालक और उपचालक दबे हुए है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। वाहन से सरिया निकालने का कार्य जारी है वही घटना के 12 घंटा गुजर जाने के बाद भी शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
बताया जा रहा है कि ट्रक बंगाल से यूपी की ओर जा रही थी कि संतुलन खोने के बाद गहरे खाई में गिर गई। हादसे में यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले चालक विनय सिंह और गाजीपुर के रहने वाले क्रांति सिंह मलबे में दब गए। घटना के बाद जीटी रोड़ पर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस टीम को यातायात सेवा दुरूस्त करने में काफी मशक्त करनी पड़ी।