लोहरदगा । लोहरदगा जिले की सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा-मुरपा जंगल में मंगलवार की रात अधजले अवस्था में महिला व युवक की शव मिला। महिला की पहचान सुशांति मुर्की गांव की बहू थी, जबकि युवक उगरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। एक वर्ष पहले मुर्की गांव के लक्ष्मण उरांव के साथ मृतक सुशांत उरांव की शादी हुई थी। विवाहिता सुशांति उरांव का शव उगरा कटहल टोली गांव के प्रताप महली के साथ उगरा-मुरपा जंगल से बरामद किया गया था।