पटना- लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को धीरज साहू ने एक बड़ा चुनावी मुद्दा दे दिया है। कैश बरामदगी मामले में इतिहास रचने वाले कांग्रेस सांसद धीरज साहू को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है।
पटना में हुए पूर्वी क्षेत्रीय दलों की बैठक के बाद अमित शाह ने धीरज साहू के ठिकाने पर हुई कैश बरामदगी मामले पर कहा कि इतिहास में इतना कैश कभी बरामद नहीं हुआ है, बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और बताएंगे कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हकीकत। करप्शन छिपाने के लिए ये पार्टियां केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाती है।
अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजादी के बाद किसी भी दल के सांसद के घर इतनी भारी मात्रा में कैश की बरामदगी नहीं हुई है। सैकड़ों सैकड़ों करोड़ रूपया सांसद के घर से मिलता है और कांग्रेस और गठबंधन के नेता चुप है। कांग्रेस के नेताओं की चुप्पी तो समझ में आती है क्योंकि उसकी फितरत ही करप्शन का है लेकिन जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी, डीएमके, सपा जैसे दल चुप बैठे है कोई रिएक्शन नहीं है। अब मुझे पता चला कि मोदी जी के खिलाफ कोई प्रचार अभियान चलाया जा रहा है कि वो केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करते है। झारखंड जैसे गरीब राज्य में जितना कैश पकड़ा गया है वो आंख खोलने वाला है।
धीरज साहू के तस्वीर को लेकर घर घर जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता, अमित शाह बोले इतिहास में इतने पैसे कभी नहीं हुए बरामद
Leave a Comment
Leave a Comment