धनबादः सेंट्रल जीएसटी की टीम ने धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल के कई ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की है। अनिल गोयल की मटकुरिया स्थित आवास, हार्डकॉक प्लांट और डिपो में जीएसटी के अधिकारी कागजातों की छानबीन कर रहे है।
गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, झारखंड में निवेश को लेकर हुई चर्चा
सेंट्रल जीएसटी की पटना से तीन गाड़ियों में आई टीम ने कोयला कारोबारी के ठिकानांे पर शुक्रवार को छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से मामला जुड़ा हो सकता है। हालांकि जीएसटी के अधिकारियों की ओर से छापेमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।