गढ़वा : रंका थानाक्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान रंका थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा पर गोली चलाने वाले नक्सली शिवपूजन मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शिवपूजन के पास से पुलिस ने एके-47, इंसास मैगजीन,वॉकी-टॉकी समेत बड़ी संख्या में नक्सली सामग्री बराम किया। शिवपूजन मुंडा गढ़वा के रमकंडा थानाक्षेत्र का रहने वाला है और जेजेएमपी के टॉप कमांडर में से एक है।
रविवार रात रंका थानाक्षेत्र के ढेंगुरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान रंका थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा के कलाई में गोली लग गई थी जिनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी के गोली लगने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों में जदबस्त सर्च अभियान चलाया और जेजेएमपी के टॉप कमांडर शिवपूजन मुंडा को गिरफ्तार किया।