सुपौल : इस वक्त की बड़ी खबर कोसी नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल को लेकर आ रही है। निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिर जाने से कई मजदूरों के दबे होने की सूचना आ रही है। एशिया के सबसे बड़े पुल का निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। मरीचा गांव के पास हादसा हुआ है, आलाधिकारी मौके पर रवाना हो गए है। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की सूचना आ रही है।कोसी नदी पर बन रहे पुल का अचानक स्लैब गिर गया और इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है ।
भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे पुल जो गोपालपुर सिरे पंचायत के मेरचा गांव में बन रहा है वही बड़ी दुर्घटना हुई है। पिलर नंबर 154 गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। करीब 10 से 15 लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया गया है।
भागलपुर में जून 2023 में निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया था ।खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के टूटने का वीडियो सामने आया था, जिसमें नजर आया कि देखते ही देखते पूरा पुल गंगा नदी में समा गया । हैरानी की बात ये थी कि 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था ।2014 में सीएम नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था ।इस पुल की कुल लागत 1717 करोड़ रुपए थी ।इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था।