बिहार में फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग वाली सियासत गरमा रही है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद खबर आई है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद के उस प्राइवेट बिल पर वित्त मंत्रालय को गौर करने की सलाह दी है जिसमें स्पेशल पैकेज की माँग की गई है । राज्यसभा में आरजेडी सांसद ए डी सिंह ने प्राइवेट मेंबर बिल पेश करते हुए बिहार के लिए स्पेशल पैकेज के प्रावधान की माँग की थी । ए डी ने विधेयक में कहा है कि राज्य में लोक कल्याणकारी योजनाओं, अनुसूचित जाति,जनजातियों औऱ अन्य पिछड़ा वर्ग की बेहतरी के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की ज़रूरत है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस बिल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास भेज दिया है । संविधान की धारा ११७(३) के तहत ये सिफ़ारिश की गई है । ग़ौरतलब है कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की नीतीश कुमार कई वर्षों से कर रहे हैं लेकिन चौदहवें वित्त आयोग की सिफ़ारिशों के बाद विशेष दर्जा देने की बात लगभग खत्म हो चुकी है,लेकिन एडी सिंह द्वारा बिल पेश करने औऱ उस पर राष्ट्रपति की सिफारिश के बाद यह मुद्दा गरमा सकता है ।