राँची..झारखण्ड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार द्वारा फिर से एसआईटी का गठन किया गया है। राँची सदर के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे। एसआईटी में चार पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। इससे संबंधित आदेश SSP मे जारी कर दिया गया। मालूम हो कि झारखण्ड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (IGGLCCE-2023) 28 जनवरी 2024 को निर्धारित था। परीक्षा संचालन के पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, सदर के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था। लेकिन तबादला होने पर संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है। एसआईटी को प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।
इस संदर्भ 29 जनवरी को नामकुम थाने में मामला दर्ज किया गया जा चुका है।